BIG NEWS UTTARAKHAND : जांच में बड़ी गड़बड़ी, 24 घंटे में नेगेटिव हो गए 111 Corona पॉज़िटिव

  • कोरोना जांच में बड़ी गड़बड़ी।

  • 24 घंटे में नेगेटिव हो गए 111 Corona पॉज़िटिव।

Nainital : कोरोना रिपोर्टों में गड़बड़ी को लेकर पहले राज्य में बहस चल रही है। राज्य सरकार और आईएमए आमने-सामने है। लेकिन, इस बीच एक और मामले सामने आया है। मुक्तेश्वर में 24 घंटे में कोरोना जांच में पाॅजिटिव से नेगेटिव का आने का मामला सामने आया है। एक दो नहीं बल्कि पूरे 111 लोगों की रिपोर्ट में ये गड़बड़ी सामने आई है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इतने राज्यों में चलने लगेंगी रोडवेज बसें, इस दिन से हो सकता है संचालन!

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईवीआरआई मुक्तेश्वर में आरटीपीसीआर जांच के बाद 111 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बता दिया गया। लेकिन, 24 घंटे बाद ही सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। आईवीआरआई कोरोना की जांच की जा रही है। यहां गरमपानी, ओखलकांडा, सुयालबाड़ी, रामगढ़, बेतालघाट, धारी समेत जिले के अधिकतर दूरस्थ क्षेत्रों के सैंपल जांच को जाते हैं।

coronavirus

जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरटीपीसीआर जांच के बाद आईवीआरआई ने 111 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया था। रिपोर्ट प्रशासनिक, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजी गई। करीब 96 प्रतिशत लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी को संदेह हुआ। उन्होंने दोबारा जांच कराने के निर्देश दिए।

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 45 हजार के पार कोरोना केस, 555 के लोगों की मौत

सीएमओ ने बताया कि आईवीआरआई ने दो बार जांच की और दोनों बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 10 पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट जांच के लिए एसटीएच भेजी गई थी। उनमें से सभी के सैंपल निगेटिव आए हैं। इस संबंध में पूछने पर आईवीआरआई के अधिकारी किट की दिक्कत बात रहे थे।

BIG NEWS : एक ही गांव के 91 लोग कोरोना पाॅजिटिव, मचा हड़कंप!

सीएमओ डॉ. जोशी ने बताया कि शुक्रवार को सभी 111 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आईवीआरआई ने देर रात जारी की। सभी सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर से की गई थी। इस मामले में आईवीआरआई के अधिकारियों से बात की जाएगी कि जांच में गड़बड़ी कैसे हुई।

शेयर करें !
posted on : September 26, 2020 8:27 am
error: Content is protected !!