अच्छी खबर: डिग्री काॅलेज में NCC, इंटर काॅलेज में भी होगी शुरू

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय और राजकीय इंटर काॅलेज गडोली में पहली बार एनसीसी प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इससे पहले इन दोनों ही विद्यालयों में एनसीसी कोर्स की सुविधा नहीं थी। एनसीसी शुरू होने से क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा। आर्मी भर्ती से लेकर विभिन्न तरह की नौकरियों में एनसीसी प्रमाण पत्र में छूट मिलती है।

राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में कि 50 छात्र-छात्राओं को एनसीसी की यूनिट की संस्तुति प्राप्त हो चुकी है। एनसीसी प्रभारी डॉ. विनय शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, भूगोल को नामित किया जा चुका है। महाविद्यालय में रोवर्स रेंजर्स, एनएसएस और एनसीसी की सभी यूनिट सक्रिय हैं। राजकीय महाविद्यालय बड़कोट की विभिन्न गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

बहुत जल्द महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वर्णिम अवसर मिलेगा, जहां एनसीसी प्रमाणपत्र की प्रासंगिकता बनी रहेगी। हाल ही में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी के अधिकारी एन एस एस के छात्र छात्राओं का चयन करेगी। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास में सभी विभागों को सक्रिय करने की आवश्यकता है।

वहीं, दूसरी ओर राजकीय इंटर काॅलेज में भी एनसीसी शुरू होने जा रही है। एनसीसी प्रशिक्षण की सुविधा- कक्षा-8 और कक्षा-9 के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है। विद्यालय में एनसीसी की यूनिट खुलने वाली है। कल एनसीसी के अधिकारीगण विद्यालय आएंगे। इसलिए जो बच्चे एनसीसी लेने के इच्छुक हैं। वह सभी विद्यालय में अनिवार्य रूप से कल 10 बजे तक पहुंच जाएं। साथ में खाता संख्या 1 फोटो भी लेकर आएं।

शेयर करें !
posted on : December 30, 2020 12:11 pm
error: Content is protected !!