UTTARAKHAND : चीता पुलिस के पास होंगे ये सीक्रेट गैजेट्स, होगी पहले से ज्यादा स्मार्ट और तेज

देहरादून: सिटी पैट्रोल यूनिट की तर्ज पर अब चीता पुलिस को स्मार्ट बनाने की तैयारी है। चीता पुलिस की तातक बढ़ाने के लिए खास तैयारी की गई है। उनको अब वर्दी में अतिरिक्त उपकरण जैसे-बाॅडी ऑन कैमरा, मल्टीपल बैल्ट, शाॅर्ट रेन्ज हथिया लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में देहरादून जिले के 120 पुरुष आरक्षी और 30 महिला आरिक्षयों को उपकरणों के साथ एक माह का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षित चीता पुलिस का तीन माह का ड्यूटी चार्ट बनाकर ड्यूटी लगायी जाएगी, जिसमें चीता पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने का समय और कार्य क्षमता के साथ-साथ आम जनमानस में उनकी छवि का आंकलन किया जाएगा। तीन माह के बाद उनका रोटेशन किया जाएगा।

दरअसल, चीता पुलिस को लोगों की शिकायत मिलने के बाद घटनास्थल पर तत्काल भेजा जाता है। मौके पर जाकर चीता पुलिस ही सही जानकारी अधिकारियों को देती है और फिर जरूरत के हिसाब से पुलिस एक्शन लेती है। चीता पुलिस का रिस्पांस टाइम बढ़ाने और उनको सेफ करने के लिए यह कमद उठाया गया है।

शेयर करें !
posted on : December 30, 2020 11:40 am
<
error: Content is protected !!