उत्तरकाशी: देर रात दो बार आए भूकंप के झटके, इतनी थी तीव्रता

शेयर करें !
posted on : दिसंबर 5, 2023 7:02 am

उत्तरकाशी: राज्य में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। जहां दो दिन पहले पौड़ी और बागेश्वर में भूकंप आया था। वहीं, अब शनिवार देर रात को उत्तरकाशी जिले में एक के बाद एक दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों से कहीं से कोई जनहानि की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके हल्के होने के कारण स्थानीय स्तर पर रिकॉर्ड नही किये जा सके हैं। भूकंप के झटकों की तीव्रता 2.5 रिकॉर्ड की गई है।

इसका केंद्र पांच किलोमीटर गहराई में बताया गया है। लगातार आ रहे भूकंप के हल्के झटके भी लोगों को डरा देते हैं। चिंता है कि यह छोटे-छोटे झटके कहीं किसी बड़े खतरे के संकेत और आहट तो नहीं है।

error: Content is protected !!