posted on : मार्च 5, 2023 12:58 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड : थाने से खाई में कूदा आरोपी, सिपाही ने भी लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती

चकराता : चकराता में हिमाचल पुलिस और उत्तराखंड पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर खाई में कद गया। कुछ ही देर में हिमाचल व चकराता पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपित पकड़ा गया। इस घटना में आरोपित और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। दोनों का सीएचसी चकराता में उपचार कराया गया।

पांवटा साहिब थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले हिमाचल और हरियाणा बार्डर पर स्थित बहराड चेकपोस्ट के पास लकड़ी से लदे एक लोडर को पकड़ा था। लोडर में 35 देवदार के नग भरे थे। पूछताछ में लोडर चालक ने पुलिस को बताया था उक्त लकड़ी को वह चकराता के रताड़ गांव से लेकर आया है।

मामला शनिवार का है। हिमाचल पुलिस आरोपी को रताड़ गांव में उसी स्थान पर लेकर आयी थी, जहां से लकड़ी लाने की बात आरोपी ने कही थी। चकराता थाने में आमद दर्ज कराने के दौरान आरोपित राजू लघुशंका का बहाना बनाकर थाने के सामने से ही खाई में कूद गया।

उसे पकड़ने के लिए पीछे से हिमाचल पुलिस का सिपाही रामनाथ भी खाई में कूद गया। खाई में कूदने से आरोपी का पांव टूट गया और सिपाही के सिर व पैर में चोट आई है। जिनका CHC चकराता में उपचार कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!