कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैंं डॉ. प्रेम पोखिरियाल और उनकी टीम, 10 मरीज हो चुके ठीक

  • बलवीर परमार

उत्तरकाशी: कोरोना वाॅरियर्स। खासकर डाॅक्टर लगातार मरीजों के इलाज में डटे हैं। डाॅक्टर पिछले कई दिनों से अपने घर भी नहीं गए हैं। अपनी जान खतरे में डालकर ये कोरोना वाॅरियर दिन-रात मरीजों को ठीक करने में जुटे हैं। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में डाॅक्र प्रेम पोखरियाल और उनकी पूरी टीम अब तक 10 कोरोना मरीजों को ठीकर घर भेज चुकी है।

डॉक्टर प्रेम पोखिरियाल के नेतृत्व में उनकी मेडिकल टीम 10 मरीजों को तेजी से ठीक कर बड़ी सफलता हासिल कर चुके हैं। डाॅ. प्रेम पोखरियाल इलाज तो कर ही रहे हैं। वो मरीजों को हौसला भी बढ़ रहे हैं। मरीजों के साथ दोस्तान माहौल में काम करते हैं और उनको प्रेरित करते रहते हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में कोरोना मरीज जिला अस्पताल में ठीक हो रहे हैं। जिले में अब अस्पताल में 9 कोरोना मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों प्रेम पोखिरियाल का कहना है कि कोरोना मरीजों में सूखी खांसी, सीने में जलन, गले मं खरास, उल्टी दस्त के लक्षण दिख रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जिनमें कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। डॉक्टर वो कोरोना की इस जंग में अपनी पूरी टीम के साथ दिन-रात लगे है। डॉक्टर अमन अग्रवाल, डॉ. अमित, तरुण स्वास्थ्य कर्मी रमा, विरेंद्र, रजनी, रेखा देवी और वीरेंद्र जोशी लगातार काम में जुटे हैं।

शेयर करें !
posted on : June 3, 2020 8:54 am
error: Content is protected !!