बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में फिर 23 कोरोना पॉजिटिव, कुल 1066

देहरादून (पहाड़ समाचार): उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में फिर 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमे चमोली में 4, देहरादून 1, हरिद्वार 9, नैनीताल 1, पौड़ी 1 और प्राइवेट लैब में 7 मामले आये हैं। इसके अलावा 7 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि, देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में एक कोरोना मरीज की मौत हुई।

बाहरी प्रदेशों से लौटे अधिकतर संक्रमित

इन संक्रमितों में ज्यादातर दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं। चमोली के सभी 4 संक्रमित नई दिल्ली से, हरिद्वार के 7 मुंबई, 1 हैदराबाद और 1 अलीगढ से, पौड़ी का एक संक्रमित नई दिल्ली से लौटा है। ठीक हुए मरीजों में कुल 7 में से 5 टिहरी जिले, एक नैनीताल और एक उधमसिंह नगर से है।

क्वारेन्टाइन में रह रही पौड़ी की युवती की मौत

वहीं पौड़ी जिले के थैलीसैण ब्लॉक में क्वारेन्टाइन में एक 23 साल की युवती की मौत हो गई है। 19 मई से वह क्वारेन्टाइन थी, जिसके बाद 29 मई को युवती को बुखार और जुखाम शुरू हुआ। इस दौरान युवती का उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान ही बीती रात उसने दम तोड़ दिया। अब युवती का सैंपल कोरोना कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया है।

कुल 1066 संक्रमित, 259 स्वस्थ्य, 8 मौतें 

इसके बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) में अब तक कोरोना (Corona virus) के कुल मामले 1066 हो गये हैं। इनमे से अब तक कुल 259 मरीज ठीक हो चुके हैं। 4 मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 8 लोगों में से 6 संक्रमितों की मौत कोरोना से नहीं हुई, बल्की अन्य कारणों से हुई है। एक मामले में मौत के कारण निर्धारित किया जा सका। वहीं एक अन्य संक्रमित के मौत के कारणों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।

प्रदेश में अब रिकवरी प्रतिशत 24.30 हो गया है। वहीं अब तक कुल जांच सैंपल में से 4.03 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गये हैं। जबकि डबलिंग रेट 7.24 दिन हो गया है। लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रतिदिन हज़ार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेज जाने से लैब पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। कुल भेजे गये सैंपल में से अब भी 7004 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

अब तक किस जिले में कितने संक्रमित:

किस जिले में कितने हॉटस्पॉट:

शेयर करें !
posted on : June 3, 2020 9:31 am
error: Content is protected !!