10 साल से बदहाल है सड़क, कविंद्र इष्टवाल की पहल से जगी डामरीकरण की उम्मीद

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा को एक ज्ञापन दिया गयाए जिसमें उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा विकासखंड में जैकोट-कोलाखाल मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये मार्ग रिखणीखाल, बीरोंखाल, पोखड़ा एकेश्वर और सतपुली के कई गांवों को जोड़ता है।

इस मोटर मार्ग को बने लगभग 10 साल हो गए हैं, लेकिन आज तक उसका डामरीकरण नहीं किया गया, जिसके कारण जैकोट से पोखड़ा आने वाले यात्रियों को 70 किमी की दूरी (स्यून्सी होकर) तय करके आना पड़ता है। इस मार्ग से इन स्थानों की दूरी मात्र 25 किमी है। लोगों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने प्रमुख अभियंता से इस मार्ग के डामरीकरण हेतु तत्काल प्रभाव से आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की। जिसपर प्रमुख अभियंता ने मोटर मार्ग को 5-5 किमी में डामरीकरण करने की बात कही है। इस बातचीत के दौरान उनके साथ युवा कांग्रेस के प्रदेश संयोजक नितिन बिष्ट भी शामिल थे। कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि इस मार्ग के बनने से लोगों की दिक्कतें देर हो जाएंगी।

शेयर करें !
posted on : June 3, 2020 1:12 pm
error: Content is protected !!