बड़ी खबर : पापड़ नाले में फटा बादल, क्यार्क गांव पर मंडराया खतरा

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी भटवाड़ी ब्लाक के पापड़ नाले में बदल फटा, जिससे क्यार्क गांव के नीचे की ओर भारी मात्रा में भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। भारी बारिश से गंगोत्री हाइवे पर भटवाड़ी से आगे 10 मीटर से अधिक रोड़ पूरी तरह बह गई।

पापड़ गाड़ में बदल फटा, जिससे क्यार्क गांव को खतरा बना हुआ है। गांव के लोग रात भर परेशान रहे। गंगोत्री नेशनल हाइवे भटवाड़ी से आगे 10 मीटर से अधिक रोड़ बह गई । 

 

वंही, बीआरओ अब रोड़ पर पड़ी हुई दरार पत्थर भर रहा हैं , ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता हैं कि जब दरार पड़ी हुई हैं तो उस पर पत्थर क्यों भरे जा रहे हैं ।कंही न कंही बीआरओ बड़ी घटना को न्योता दे रहा है. 

मानसूनी बारिश अब कहर बन कर तबाही मचाने लगी है हालांकि मार्ग खोलने की कवायद जारी है। देर रात हुई भारी बारिश के चलते देर रात को भटवाड़ी के पास लोग काफी परेशानी में दिखे। 

 

शेयर करें !
posted on : August 1, 2020 9:31 am
error: Content is protected !!