बड़ी खबर : शिक्षा मंत्री का लाइजनिंग अफसर सस्पेंड, DEO बेसिक को बोला था थप्पड़ मार दूंगा

देहरादून: शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय के लायजन अफसर सुरेंद्र पाल सिंह नेगी को सीडीओ की जांच के बाद निलंबित कर दिया गया है। उन पर उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा के साथ अभद्रता करने और बिना बताए अपने मूल भाग से गायब रहने का आरोप है। नेगी लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हैं।

 

उनके निलंबन का आदेश लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने जारी किया। शिक्षा मंत्री पांडे के उत्तरकाशी भ्रमण के दौरान सुरेंद्र पाल सिंह नेगी काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को थप्पड़ मारने तक की धमकी दे दी थी।

 

यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था और इसकी जांच के आदेश भी दिए गए थे। शिक्षा मंत्री के लायजन ऑफिसर बनाए जाने के बाद नेगी ने अपने विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं दी थी और ना ही विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया था। ऐसे में वह अपने मूल विभाग पीडब्ल्यूडी से अनुपस्थित माने जा रहे थे।

शेयर करें !
posted on : August 1, 2020 10:32 am
error: Content is protected !!