उत्तराखंड : उत्तरकाशी जाएंगे CM, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

देहरादून: CM पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे। सीएम को कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। CM धामी सबसे पहले मांडों गांव पहुंचेंगे। जहां आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनका हाल जानेंगे। उसके बाद कंकराड़ी गांव जाएंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री धामी दिवंगत विधायक गोपाल रावत के परिजनों से भी मुलाकाम करेंगे।

उत्तराकाशी मांडा और कंकराड़ी गांवों में तीन दिन पहले बादल भटने से भीषण तबाही हुई थी। इस दौरान तीन लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई थी। तबाही इतनी भीषण थी कि गांव के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कें और पुल बह गए। खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। हालांकि, सीएम के निर्देश के बाद सभी प्रभावितों को मुवाअजा भी दे दिया गया था।

शेयर करें !
posted on : July 21, 2021 11:25 am
error: Content is protected !!