उत्तराखंड: कहर बरपा रही बारिश, हादसों 3 की मौत, 5 घायल

नैनीताल: बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। कल हुए अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पहाड़ी जिलों में सफर खतरे से खाली नहीं है। भूस्खलन के कारण सड़कें भी बंद हैं। नदी, नाले और गदेरे उफान पर हैं।

कुमाऊं के विभिन्न जिलों में बारिश के चलते लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। मंगलवार को हुए हादसों में हरियाणा के एक सैलानी की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो र्गइं। चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनलेख के पास खड़ी एक कार और एक कैंटर 30 फीट गहरी खाई में गिर गए। दूसरी ओर लोहाघाट में एक महिला उफान में आए गधेरे में बह गई।

नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर मंगलवार को बूढ़ा पहाड़ के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर ने सैलानियों की कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार हैरिटेज सिटी एमजी रोड गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीना तलवार बुरी तरह घायल हो गईं।

शेयर करें !
posted on : July 21, 2021 11:20 am
<
error: Content is protected !!