posted on : सितंबर 16, 2023 12:26 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कल से इतने दिन बंद रहेगा रोपवे, श्रद्धालुओं को पैदल ही करने होंगे देवी के दर्शन

टिहरी: अगर आप सुरकंडा देवी के दर्शन करने जा रहे हैं और सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है, तो फिलहाल आपको कुछ दिन इंतजार करना चाहिए। सुरकंडा देवी मंदिर के लिए फिलहाल रोपवे सेवाओं को स्थगित किया जा रहा है।

टिहरी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि 17 अगस्त से 28 अगस्त तक सुरकंडा देवी रोपवे का वार्षिक रुटीन चेकअप/निरीक्षण किया जाना है। इसलिए रोपवे कल से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टिगत 17 अगस्त से 28 अगस्त तक सुरकुण्डा देवी रोपवे की सेवा पूर्ण रूप से स्थगित रहेंगी।

रोपवे की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक साल उसकी मरम्मत की जाती है, जिसके चलते रोपवे को पूरी तरह से बंद रकना पड़ता है। मेंटेनेंस में कम से 10 से 11 दिन का समय लग सकता है। ऐसे में उन लोगों जिनकी उम्र अधिक है और ऐसे लोग जो घुटनों की समस्या से जूझ रहे हैं, उनको फिलहाल सुरकंडा देवी की यात्रा के लिए इंतजार करना पड़ेगा। 28 अगस्त के बाद रोपवे फिर से चालू हो जाएगा।

error: Content is protected !!