उत्तराखंड: यहां हुआ बड़ा हादसा, मलबे में दबे 5 लोगों को बचाया, 2 की मौत

जोशीमठ: भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भूस्खलन के खतरा लगातार बना हुआ है। भूस्खलन के चलते लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। हादसों की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। देर शाम ऐसा ही हादसा जोशीमठ के हेलंग में भी सामने आया।

जानकारी के अनुसार हेलंग में मंगलवार की देर शाम को एक इमारत ढह गई। इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को बचा लिया, जबकि कुछ अन्य लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। दबे लोगों की तलाश जारी है।

सीओ प्रमोश शाह ने बताया कि मलबे में कुल सात लोग दबे हुए थे। जिनमें से पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया था। जबकि, दो लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस ने बहुत से राहत-बचाव कार्य किया।

यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था। इस मकान में क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे।

शेयर करें !
posted on : August 16, 2023 10:12 am
error: Content is protected !!