उत्तराखंड : कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी

देहरादून : मौसम उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में चार जनवरी से बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने चार जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी का अनुमान लगाया है। पांच और छह जनवरी को भी प्रदेश में बारिश, बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, मगर आसमान में बादलों की हलचल शुरू हो जाएगी।

अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है। पांच और छह जनवरी को भी 2500 मीटर से ऊंचे स्थानों में बारिश, बर्फबारी का अनुमान है। कुछ मैदानी जिलों में भी बारिश हो सकती है। सात और आठ जनवरी को भी मौसम यथावत रह सकता है। मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से चार जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा।

शेयर करें !
posted on : January 3, 2022 1:15 pm
error: Content is protected !!