UTTARAKHAND BREAKING : दो लोग पॉज़िटिव, राजधानी दून में ओमीक्रॉन की दस्तक!

देहरादून: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी दून में दून के एक बुजुर्ग दंपती के तीन स्वजन दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से पॉजिटिव पाए गए है। उनसे मिलकर लौटे बुजुर्ग दंपती की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए उनके सैंपल दून मेडिकल कालेज भेजे गए हैं।

मामले सामने आने के बाद जिस अपार्टमेंट में दंपती रहता है, उसका एक फ्लोर सील किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि बुजुर्ग दंपती दिल्ली अपने परिवार से मिलकर लौटे हैं। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका सैंपल लेकर आरटीपीसीर जांच के लिए भेजा गया था।

जांच में दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। ट्रेवल हिस्ट्री पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में कुवैत से लौटे अपने परिवार के सदस्यों से मिले थे। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली में संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क किया। पता चला कि उनके परिवार के तीन सदस्यों को ओमिक्रोन संक्रमण की पुष्टि हुई है।

शेयर करें !
posted on : December 21, 2021 11:24 am
error: Content is protected !!