IPL का शेड्यूल जारी, इनके बीच खेला जाएगा पहला मैच

IPL के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार भी टूर्नामेंट में कुल 74 मैच हो होंगे। पिछली बार गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था।

वह पहली बार IPL में खेला था। उसने पहले ही प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली थी। आईपीएल 2019 के बाद पहली बार सभी टीमों के होमग्राउंड पर खेला जाएगा। 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था। वहीं, 2021 में भारत के कुछ मैदानों पर मैच खेले गए थे।

लेकिन, बीच में कोरोना महामारी के कारण उसे बीच में रोका गया था और वह यूएई में पूरा हो गया था। 2022 में टूर्नामेंट पूरी तरह भारत में खेला गया था, लेकिन मुंबई-पुणे में लीग और अहमदाबाद-कोलाकात में प्लेऑफ मैच हुए थे।

IPL 2023 का ओपनिंग मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 16वें सीज़न के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी.

टूर्नामेंट का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जाएगा. हालांकि, BCCI ने अभी तक IPL 2023 के प्लेऑफ मैचों की तारीखों का खुलासा नहीं किया है.

शेयर करें !
posted on : February 17, 2023 5:19 pm
error: Content is protected !!