उत्तराखंड : केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया ग्लेशियर, हटाने का काम जारी

केदारनाथ धाम: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकररण (डीडीएमए) के अवर अभियंता सुरेंद्र सिंह रावत न बताया कि केदारनाथ धाम में बारिश और भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर और हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्फबारी रूकने पर मार्ग को फिर खोल दिया जाएगा।

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभाग यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी तैयारियां में हुटे हुए हैं। लेकिन, बार-बार बर्फबारी होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बावजूद, श्रमिक विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी में काम में जुटे हैं। दो-तीन बार पहले भी बर्फ को मुख्य मार्ग से हटाया जा चुका है। फिर बर्फबारी होने के कारण एक बार फिर बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : April 20, 2023 10:43 am
error: Content is protected !!