उत्तराखंड : युवा हो जाएं तैयार, दून में रोजगार देने आ रही 39 कंपनियां

देहरादून : अगर आप सरकार नौकरी हासिल नहीं कर पाए हैं और प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ा मौका है। देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 21 मार्च को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। ऐसे में आप भी अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें।

जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में 39 निजी कंपनियां बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी। मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा। पंजीकृत अभ्यर्थी ही मेले में भाग ले सकते हैं।

उत्तराखंड: PCS अफसरों के तबादले, UKSSSC में हुआ बड़ा बदलाव

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से समय-समय पर विभाग की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।

उत्तराखंड UKPSC : JE-AE भर्ती गड़बड़ी मामला, 49 अभ्यर्थियों को नोटिस, यहां देखें लिस्ट

मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में आफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो व एक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया छह से 20 मार्च शाम चार बजे तक खुली रहेगी। बताया कि मेले में छह हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक की नौकरी दी जाएंगी।

शेयर करें !
posted on : March 6, 2023 11:32 am
error: Content is protected !!