सरकारी नौकरी: 10 से 30 नवंबर के बीच करें आवेदन, 10वी-12वीं पास के लिए भी मौका

सरकारी नौकरी:  अगर आपको सरकारी नौकरी का इंतजार है तो इसी नवंबर माह में कई विभागों में भर्ती के लिए आवेदन का मौका है। 10 नवंबर से 30 नवंबर के बीच उत्तराखंड समेत देश के केंद्रीय विभागों में कई पदों पर जारी भर्ती विज्ञापनों के लिए आवेदन करने का मौका है। इस आर्टीकल में हाम आपके के लिए सभी भर्तियों की पूरी जानकारी दे रहे हैं। सभी भर्तियों के लिए लिंक भी दिए गए हैं, जिन पर जाकर आप आवेदन भी कर सकते हैं और पूरी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

करेंसी नोट प्रेस नासिक ने जूनियर तकनीशियन और अन्य पदों की कुल 113 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन भर्ती अभियान शुरू किया है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र और अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट –cnpnashik.spmsil.com पर जाकर करियर टैब के तहत देख सकते हैं। आवेदन पत्र को भरकप जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है।

रेलवे में भर्ती

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रेल टेल की इस भर्ती के तहत 81 पदों को भरा जाना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलटेल की आधिकारिक वेबसाइट  Railtelindia.com पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 2023 तक है।

एम्स में इन पदों पर भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नागपुर में फैकल्टी के 90 पदों पर भर्ती चल रही है। अगर आप इच्छुक हैं और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो एम्स नागपुर की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2023 तक है।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में मैनेजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। HAL भर्ती अभियान संगठन में 84 पदों को भरेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तक है।

संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 (CGL) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य लिखित परीक्षा के माध्यम से आयोग के विभिन्न विभागों में कुल 219 रिक्तियों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की तरफ से जूनियर एग्जीक्यूटिव के 496 पदों पर भर्ती होनी है। इच्छुक उम्मीदवार आज, यानी 01 नवंबर से इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 तक है।
शेयर करें !
posted on : November 1, 2023 5:30 pm
error: Content is protected !!