पहाड़ की बेटी “काजल”

यह पिथौरागढ़ की निवासी काजल है, इनके पिता कुछ दिन पूर्व ब्लैक फंग्स महामारी से संक्रमित हो गये थे। उनको किसी तरह मैक्स अस्पताल से एम्स रिषिकेष में उपचार हेतु रेफर किया गया था। काजल ने अपने पिता के उपचार में दिन रात एक कर दिया। खुद सभी डाक्टरों से संपर्क स्थापित कर सहयोग किया, इस महामारी की दुर्लभ प्रतिरोधक दवा एम्फोटिरिसीन इंजेक्शन का प्रबंध भी जैसे-तैसे किया।

 किंतु अंततः प्रारब्ध के आगे इनके पिता जीवन की जंग हार गये। काजल ने अपने पिता की दवाओं को इस महामारी के कारण दर-दर भटकते मरीजों को दान कर अपने पिता के अंतिम संस्कार उपरांत अपने गांव पिथौरागढ़ लौट गयी।

काजल से हमारी मुलाकात इनके पिता के इलाज के दौरान हुई थी, काजल निरंतर हमारे वाटसअप ग्रुप COVID HELP CENTRE UK के संपर्क में रहकर अपने पिता के इलाज में पूरी टीम के कार्डिनेशन में थी। तीन दिन बाद जब आज ग्रुप में फिर से किसी को इस इंजेक्शन की जरूरत पड़ी तो काजल ने खुद हमें संपर्क कर फार्मेसी के नंबर देकर सहयोग किया। हमने जब फोन पर काजल से संपर्क किया तो उनके पिता के देहांत की दुखद खबर का पता चला।

काजल ने इस महामारी खिलाफ हमें हर संभव सहयोग करने का वचन दिया है। COVID HELP CENTRE UK की तरफ से मैं और मेरे तमाम साथी और हम जैसे सभी स्वयंसेवी लोग काजल की बहादुरी, उसके ज़ज्बे और उसकी नेक नियत को सलाम करते हैं।

ऐसे साथियों की ताकत और ज़ज्बे से ही हम इस महामारी से जीत सकते हैं। अपने पिता के अच्छे आदर्शों की प्रतीक उनकी पुत्री काजल को हम दिल से सालम करते हैं।

ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करें, शुभाशीष भुल्ली।

-विजयपाल रावत

संस्थापक सदस्य – COVID HELP CENTRE UK

शेयर करें !
posted on : May 22, 2021 8:49 pm
error: Content is protected !!