उत्तराखंड: भई गजब! आखिर पुलिस ने खोज निकाले कर्नल साबह के जूते, चोर भी गिरफ्तार

हल्‍द्वानी: आखिरकार पांच दिन बाद रिटायर्ड कर्नल के चोरी हुए जूतों को कोतवाली पुलिस ने खोज निकाला है। घर के दरवाजे से रिटायर्ड कर्नल का जूता चोरी हो गया था। इसको लेकर उन्‍होंने कोतवाली पुलिस तहरीर दी थी। हल्द्वानी पुलिस बीते कई दिन से जूता चोर को ढूंढ रही थी, बकायदा इसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाले।

मशक्कत के बाद पुलिस ने जूता खोज निकाला और एक आरोपित गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार है।मामले के अनुसार, आस्था विहार निवासी सेवानिवृत्त कर्नल पीसी जोशी के घर के दरवाजे से बीती 6 अगस्त को जूता चोरी हो गया था।

जिसके बाद 12 अगस्त को कर्नल ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में जूता चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। करीब 10 हजार रुपये कीमत के इस जूते की तलाश के लिए तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीती 11 अगस्त को मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों की शिनाख्त की। आरोपितों की तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि, राजपुरा क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय विराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जबकि फुटेज में दिख रहा दूसरा युवक विष्णु अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है।

दोनों चोर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो नशे की लत पूरा करने के लिए जूता चोरी करने की घटना को अंजाम देते थे। दोनों कुछ दिन पहले ही चोरी के मामले में जमानत पर छूट कर आए थे। सेवानिवृत्त कर्नल ने जूते आनलाइन मंगाए थे। तहरीर के साथ ही उन्होंने जूते की तस्वीर भी पुलिस को दी थी। कर्नल के जूते की कीमत ₹10,199 है।

शेयर करें !
posted on : August 17, 2021 11:12 am
error: Content is protected !!