उत्तराखंड: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इष्टवाल का समर्थन, बोले : सरकार पूरी करे मांग 

पौड़ी: आशाओं के बाद अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर विरोध जताया। उनका कहना है कि उनकी एक सूत्रीय मांग है। पौड़ी में प्रदर्शन के दौर युवा नेता कांग्रेस प्रदेश सचिव कविंद्र इष्टवाल ने उनको समर्थन दिया।

कविंद्र इष्टवाल ने कहा कि सरकार को कार्यकत्रियों की मांगों को मान लेना चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मेहनत से काम कर रही हैं, जबकि उनको काम के अनुरूप मानदेय नहीं मिलता है। सरकार हर बार उनको आस्वाशन तो देती है, लेकिन मांगों पर अमल नहीं करती है।

और सरकार से उनकी मांगों को जल्द उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित होने पर आंगनवाड़ी संगठन आपको हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई देता है आपसे अपेक्षा भी करता है कि आप हमारी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए हमारी मांगों को पूरा करने में मदद करेंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री और सेविका लगातार उचित दाम देने की मांग कर रही हैं। उनकी मांग है कि मानदेय न्यूनतम मजदूरी को देखते हुए 600 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 18000 किया जाय। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मांग पूरी नहीं करने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी है।

शेयर करें !
posted on : August 16, 2021 9:27 pm
error: Content is protected !!