BIG NEWS: सरकार को हाईकोर्ट की फटकार, DPC चुनाव की डेट बताने के निर्देश

नैनीताल: जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष उत्तरकाशी जिले के गाजणा जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट की याचिका पर डबल बेंच में सुनवाई हुई। इस मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। आज कोर्ट ने मामले में जवाब दाखिल किया, लेकिन कोर्ट ने सरकार के जवाब और तर्कों को खारिज करते हुए, फटकार लगाई। कोर्ट ने एक दिन बाद यानी कल 4 मार्च को डीपीसी चुनाव कराने की डेट बताने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायतों के चुनाव को करीब एक साल हो गया है। इस एक साल में जिलों के विकास के लिए बससे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली प्रक्रिया डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी (डीपीसी) के चुनाव नहीं कराए गए। निर्वाचन आयोग और पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय ने सीएम से अनुमादन मांगा था, लेकिन सीएम ने चुनाव के लिए हामी नहीं भरी। सरकार ने पहले कोरोना का हवाला दिया था।

इसी बात को लेकर जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। आज सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कई कड़ी टिप्पणियां भी की। सरकार ने तर्क दिया कि डीपीसी के चुनाव हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद कराए जाएंगे, जिस पर हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि किसी एक जिले के लिए 12 जिलों की जनता का नुकसान नहीं किया जा सकता। हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले में कल ही यानी 4 मार्च को ही तारीख बतानी होगी। यही इस मामले की अंतिम सुनवाई भी होगी।

शेयर करें !
posted on : March 3, 2021 9:50 am
error: Content is protected !!