उत्तराखंड: जल्द अमीर बनने के चक्कर में गंवा दिए 10 करोड़, अब पछताने से क्या होगा?

रुड़की: एकदम से अमीर बनने का ख्वाब सैकड़ों लोगों को महंगा पड़ गया। कंपनी ने ऑफिस खोला, लोगों को अपने जाल में फंसाया और तीन साल में रकम दोगुना करने का लालच देकर कई लोगों को झांसे में ले लिया। इससे पहले की लोगों को कुछ समझ आता, फर्जी बीमा कंपनी के लोग करीब 10 करोड़ की रकम समेटकर फरार हो गए।

रुड़की में एक कंपनी ने लोगों को तीन साल के भीतर रकम दोगुना करने का झांस लेकर अपने जाल में फंसया। बड़ी संख्या में लोग ने बीमा कंपनी में पैसा लगाया और जब कंपनी के पास मोटी रकम जता हो गई कंपनी रातोंरात ऑफिस बंद कर फरार हो गई। कंपनी में पैसा लगाने वाले लोग दोनों कार्यालयों पर पहुंचे, लेकिन ताला लटका मिला। इस पर कंपनी के एक एजेंट की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

लगभग छह साल पहले एक निजी बीमा कंपनी ने लक्सर नगर में अपना कार्यालय खोला था। कंपनी ने दावा किया था कि वह ग्राहकों को साढ़े तीन साल के भीतर उनकी रकम भी दोगुनी करके देगी। कंपनी ने कई स्थानीय लोगों को बतौर एजेंट तैनात किया था। इससे क्षेत्र के लोगों का विश्वास कंपनी के प्रति बढ़ गया और क्षेत्र के हजारों लोगों ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की रकम कंपनी में जमा करा दी। शुरू में कंपनी ने सैकड़ों ग्राहकों की बीमा पॉलिसी मैच्योर होने पर उन्हें दोगुनी रकम वापस भी कर दी थी, इससे लोगों को कंपनी पर भरोया हो गया।

पिछले कुछ महीनों से कंपनी ग्राहकों की रकम वापसी करने से आनाकानी कर रही थी। दो दिन पूर्व कंपनी ने लक्सर कार्यालय रातोंरात बंद कर दिया। जानकारी होने पर सैकड़ों ग्राहक कंपनी के हरिद्वार और पुरकाजी में स्थित मुख्य कार्यालय पर पहुंचे, लेकिन वहां भी ताला लटका मिला।

कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करने वाले खानपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सादात गांव निवासी सतीश ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर पर कंपनी के एमडी एहसान हैदर, डायरेक्टर जावेद, उनके रिश्तेदार नौशाद अंसारी निवासी बसेड़ी खादर और सुनील कुमार निवासी सेठपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शेयर करें !
posted on : July 28, 2021 1:08 pm
error: Content is protected !!