उत्तराखंड: यूनिवर्सिटी में नहीं हो रहे एडमिशन, इस दिन से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

श्रीनगर: HNB गढ़वाल केंद्रीय विवि ने नए सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने से इनकार कर दिया है। अब गढ़वाल विवि से जुड़े कॉलेजों में 16 अगस्त के बाद नए सत्र में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो पाएंगे।

विवि की एडमिशन कमेटी की बैठक में कुछ कॉलेजों ने मांग उठाई थी कि दून विवि और कुछ कॉलेजों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में क्या विवि से जुड़े कॉलेज भी एक अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं। इस पर विवि के स्टूडेंट वेल्फेयर डीन (डीएसडब्ल्यू) ने सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों का हवाला दिया।

उसमें कहा है कि बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसलिए, विवि ने अगस्त के पहले सप्ताह तक सभी बोर्ड का रिजल्ट आने की संभावना जताते हुए 16 अगस्त से पहले सभी कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन नहीं खोलने की सलाह दी। विवि के निर्देशानुसार ही 16 अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे।

शेयर करें !
posted on : July 28, 2021 12:11 pm
error: Content is protected !!