उत्तराखंड : ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा की बड़ी कार्रवाई, नकली रेमडेसिविर के साथ महिला गिरफ्तार

रुड़की: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला लगातार चर्चाओं में है। इस मामले को लेकर पौड़ी जिले के कोटद्वार में में छापेमारी भी की गई थी। उससे पहले हरिद्वार और रूडकी में छापेमारी भी की गयी थाई। उससे पहले दिल्ली में एक महिला का पास 96 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे।  अब भगवानपुर में एक महिला के पास से नकली इंजेक्शन पकड़ा गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। ड्रग विभाग महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहा है।

ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि महिला भगवानपुर में एक लैब में काम करती है। महिला ने यह रेमडेसिविर किसी को दिया था। उसने ड्रग्स विभाग को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिसने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

वह रुड़की में रह रही थी और मूलरूप से दिल्ली की रहने वाली है। बताया कि महिला ने नकली रेमडेसिविर को दिया। उनकी ओर से भगवानपुर में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस गैंग में और सदस्य भी हो सकते हैं। लैब में काम करने वाली महिला कहां से रेमडेसिविर लाती थी। इसका पता किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : May 4, 2021 12:24 pm
error: Content is protected !!