UTTARAKHAND : वैक्सीन की डोज़ मिली, फिर भी इनको करना होगा इंतजार

 

देहरादून : कोरोना संक्रमण रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को जारी रखने और 18-44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान अब तेजी पकड़ेगा. राज्य को आज वैक्सीन की 1.20 लाख डोज़ मिल जायेगी. इसके साथ ही वैक्सीनेशन जारी रहेगा. इससे पिछले 2 दिनों से मंद पड़े टीकाकरण अभियान को जफ्तार मिलेगी.  हालंकि यह डोज़ इनके लिए नहीं है, बल्कि उनके लिए है, जिनको दूसरी डोज़ लगनी है.

डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि वैक्सीन की 2  लाख डोज़ दून पहुंच गई थीं। शाम तक इन्हें जिलों को वितरित भी कर दिया गया, ताकि टीकाकरण अभियान जारी रहे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन की यह खेप 45 से अधिक उम्र वालों के लिए है. राज्य में 710 केंद्र कोविड टीकाकरण केंद्र लिए बनाए गए हैं.

18-44 वर्ष आयुवर्ग का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है। इसके लिए भी वैक्सीन का इंतजार है. जिसमें हफ्ते, दस दिन का समय और लग सकता है. डॉ. मर्तोलिया के अनुसार, 18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए वैक्सीन मिलने तक 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का अधिक टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा भीड़ न लगे.

शेयर करें !
posted on : May 4, 2021 11:43 am
error: Content is protected !!