हद है नेतागिरी की…! मैं कानपुर वाला विकास दुबे हूं…

  • प्रदीप रावत (रवांल्टा)

विकास दुबे…। ये वो नाम है, जिसने यूपी के 8 पुलिस जवानों की बेरमी से हत्या कर दी। पिछले सात दिनों से फरार ये दुर्दांत अपराधी यूपी से हरियाण और राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गया। महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद आराम से गार्ड के साथ मंदिर से बाहर आते हुए नजर आता है। उसके चेहरे पर ना तो कोई सिकन थी और ना कोई अफसोस…। मंदिर के गार्ड ने पुलिस को जानकारी दी…। एक पुलिसकर्मी गया और विकास दुबे से बात की…।

एमपी में कैसे पहुंचा
इसके बाद पुलिसकर्मी ने बड़े अधिकारियों को इसकी जानकारी दी…। गिरफ्तार होने के कुछ ही समय में महाकाल मंदिर में मीडिया का जमावड़ा लग जाता है। विकास दुबे पुलिस के साथ आराम से जा रहा था…। इस दौरान वो चिल्लाकर कहता है कि वो कानपुर वाला विकास दुबे है…। उसके ऐसा करने के पीछे उसकी चाल साफ है कि वो सबको बताना चाहता था कि उसको पकड़ा नहीं गया है…। उसने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर किया…लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तारी दिखा रही है।

नेताओं के बयान
हद तो तब हो गई…जब एमपी के गृह मंत्री यह कहते हुए बयान दे रहे हैं कि ये एमपी की पुलिस है किसी को छोड़ती नहीं…। इससे पहले उनका बयान आया था, जिसमें खा था कि MP में वो घुस नहीं पायेगा। सीएम शिवराज सिंह चैहान भी मीडिया में बयान देते हैं कि हमारी बहादुर पुलिस, जाबांज पुलिस ने दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर दिखाया…। ये कैसी नेतागिरी कि एक अपराधी आपके राज्य में पहुंच जाता है…। महाकाल के मंदिर में प्रवेश कर जाता है…लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी…।

बड़ा झटका है
यूपी पुलिस के लिए भी ये बड़ा झटका है…। पुलिस दावे करती रही…। विकास दुबे राज्य बदलता गया…। पहले हरियाणा…। फिर राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गया। किसी भी जिले में घुसने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जानी कोविड-19 को लेकर जारी आईसीएमआर की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी है…। लेकिन विकास बगैर जाँच और चेकिंग के ही चलता रहा। 

बाॅर्डर पर जांच क्यों नहीं
क्या किसी भी राज्य के बार्डर या जिन जिलों से ये दुर्दांत गैंगस्टर एमपी पहुंचा…कहीं जांच नहीं की गई होगी…? या फिर इसकी ऐसा रुतबा था, ऐसी कि इसके आगे हर कोई नतमस्त होता चला गया…। इस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच तो की ही जानी चाहिए…। फिलहाल जो अच्छी बात है, वो यह है कि एक खतरनाक अपराधी पकड़ा गया है…।  पुलिस के 8 जवानों का हत्यारा गिरफ्त में आ गया है। उम्मीद है उसे कानून के सहारे कड़ी से कड़ी सजा पुलिस और सरकार दिला सकेगी…।

शेयर करें !
posted on : July 9, 2020 7:13 am
error: Content is protected !!