उत्तराखंड के सबसे बड़े भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक, यहां देखें लिस्ट

  • उत्तराखंड का सबसे बड़ा भर्ती घोटाला.

  • भर्ती में डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं ने भरे थे फार्म.

देहरादून : उत्तराखंड की सबसे विवादित परीक्षा फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। इस परीक्षा की जांच रिपोर्ट का इन्तजार प्रदेश के करीब डेढ़ लाख युवाओं को था। इस परीक्षा के लिए प्रदेश के 1 लाख 56 हजार 46 युवाओं ने आवेदन किया था। इनमे से 99 हजार 400 युवा परीक्षा में शामिल हुए। इस साल फरवरी में कराई गई इस परीक्षा में जमकर नकल हुई थी। जांच रिपोर्ट में इसकी पुष्टि भी हुई है।

 

ये पूरी रिपोर्ट-Forest guard Investigation Report

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी जांच रिपोर्ट वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करने की पुष्टि हुई है। आयोग ने इस परीक्षा को सीमित नकल का मामला बताया है। आयोग ने अलगे तीन दिनों में इस परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से भी उनका फीडबैक माँगा है, क्योंकी इस परीक्षा के अभ्यर्थी इसमें मुख्य पक्ष हैं।

अब गांव वालों को भी देना होगा टैक्स, ये खबर आपसे जुड़ी है, पढ़ें ये रिपोर्ट

जांच में कुल 57 अभ्यर्थियों द्वारा नक़ल का मामला सामने आया है। इनमे से 31 की पहचान हो चुकी है, जबकि 26 अभ्यर्थियों की पहचान नहीं हो सकी है। साथ ही जांच में पाया गया कि हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी में कुल 22 केन्द्रों पर यह नक़ल हुई है।

प्रधान जी ने लिखा…मैंने सुना कि प्रधानों को सरकार 1500 महीना देती है…!

पढ़ें पूरी जांच रिपोर्ट:

प्रधान जी ने लिखा…मैंने सुना कि प्रधानों को सरकार 1500 महीना देती है…!

सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/channel/UCur-S2FXMmMgczMiDFMyreQ/videos?view_as=subscriber

शेयर करें !
posted on : October 16, 2020 5:11 am
error: Content is protected !!