उत्तराखंड: जब तक काबू में नहीं होगा कोरोना, नहीं खुलेंगे स्कूल

देहरादून: कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने साफ किया कि उत्तराखंड में स्कूलों को केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार ही खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने अभिभावकों की सहमति को अनिवार्य शर्त रखने की बात कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए देखा जाएगा जब हालात सामान्य होंगे तभी इस पर विचार किया जाएगा। आगे भी सरकार और अभिभावक मिलकर ही तय करेंगे।

फिलहाल स्कूलों में अवकाश हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में दोनों प्रकार की संभावनाओं के आधार पर पढ़ाई सुचारु रखने की कार्ययोजना बनाई जाए। जो छात्र ऑनलाइन माध्यम से जुड़ रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन माध्यम से और बेहतर सुविधा देनी होगी। जो ऑनलाइन सिस्टम से नहीं जुड़ पाए, उनके लिए भी प्रभावी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने 2 नवंबर से बोर्ड परीक्षा वाली 10 और 12 वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिया है। लेकिन छात्रों की उपस्थिति काफी कम रही।

शेयर करें !
posted on : January 8, 2021 6:32 am
error: Content is protected !!