UTTARAKHAND BIG BREAKING : ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत

हरिद्वार: लक्सर-हरिद्वार रेल मार्ग पर गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डबल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन से कटकर चार व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसा जमालपुर रेलवे फाटक से 200 मीटर की दूरी पर हुआ। ट्रायल ट्रेन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी, जिससे चारों व्यक्तियों के चीथड़े उड़ गए।

अभी तक इस रूट पर 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें गुजरती आ रही हैं। दोहरीकरण के बाद 10 जनवरी से ट्रेनों की स्पीड दोगुनी यानि 100 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी है। लाइन के दोहरीकरण का काम पूरा होने पर ट्रायल के लिए गुरुवार को रेलवे के सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम हरिद्वार पहुंची थी। डबल ट्रैक और रफ्तार का ट्रायल करने के लिए दिल्ली से स्पेशल ट्रेन भी बुलाई गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चारों लोग रेलवे ट्रैक के आस पास खड़े थे। उन्हें दूर से ट्रेन आते हुए दिखाई, लेकिन वह ट्रेन की रफ्तार भांप नहीं पाए। पल भर में चारों लोग चीथड़ों में तब्दील हो गए। शवों की शिनाख्त का काम चल रहा है। आरपीएफ और सिविल पुलिस के साथ मिलकर इस हादसे की जांच करेगी।

हादसे में मृतकों के प्रति विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गहरा शोक प्रकट कियाl इस अवसर पर अग्रवाल ने कहां है कि ट्रायल के दौरान हुआ हादसा अत्यंत दुखदाई हैl उन्होंने मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें एवं दुखी परिजनों को इस शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl

शेयर करें !
posted on : January 7, 2021 3:58 pm
error: Content is protected !!