एक दिन के लिए उत्तराखंड की ‘नायक’ बनेंगी सृष्टि, विकास कार्यों की करेंगी समीक्षा

देहरादून: अनिल कपूर की नायक फिल्म तो आपने देखी ही होगी। उसमें अनिल कपूर एक दिन की सीएम बने थे। उत्तराखंड में भी ऐसी ही कहाना दोहराई जा रही है। हालांकि यहां कहानी फिल्मी नहीं, बल्कि कहीकत है। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी आज एक दिन के लिए उत्तराखंड की सीएम बनेंगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में विधानभवन में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी देंगे।

सृष्टि फिर रावत सरकार योजनाओं की समीक्षा करेंगी। नोडल अधिकारियों में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग डोबरी चांटी पुल और अन्य पुलों से जुड़ी प्रगति रिपोर्ट, मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद होम स्टे योजना, निदेशक उरेड़ा सोलर विकास कार्य, प्रमुख अभियंता सिंचाई सूर्य धार झील का निर्माण, निदेशक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास पोषण अभियान एवं आंगनबाड़ी योजना, महानिदेशक स्वास्थ्य अटल आयुष्मान योजना एवं 108 एंबुलेंस, निदेशक माध्यमिक शिक्षा अटल उत्कृष्ट स्कूलों की स्थापना, सचिव सामान्य प्रशासन ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में किए गए विकास कार्य, निदेशक ग्राम्य विकास ग्राम्य विकास की योजनाएं, डीएम देहरादून स्मार्ट सिटी देहरादून की प्रगति, महानिदेशक उद्योग पर्यटन एवं उद्योग से संबंधित विकास एवं पुलिस महानिदेशक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की सफलता को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। इस सृष्टि खुद बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन देंगी।

19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के ठैड पीजी कॉलेज से ठैब एग्रिकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनके पिता की गांव में छोटी सी दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाइलैंड में भारत की अगुआई कर चुकी हैं। वह दो साल से श्आरंभश् नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।

शेयर करें !
posted on : January 24, 2021 4:50 am
error: Content is protected !!