उत्तराखंड : साफ हो गया प्रमोशन का रास्ता, 637 शिक्षक बनेंगे हेडमास्टर!

देहरादून: शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रहा वरिष्ठता का विवाद सुलझ गया है। इस विवाद के सुलझने के साथ ही प्रमोशन का रास्ता भी साफ हो गया है। राज्य में 637 हाई स्कूलों में हेडमास्टरों के पद सालों से खाली चल रहे हैं। लेकिन, अब इन पदों को जल्द भर लिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों को हेडमास्टरों के पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ यह भी साफ हो गया है कि लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे 637 शिक्षक जल्द हेड मास्टर बन जाएंगे। प्रदेश प्रदेश में पिछले 17 सालों से चला आ रहा शिक्षकों का वरिष्ठता का मसला आखिरकार सुलझ गया है।

तदर्थ नियुक्ति और सीधी भर्ती से नियुक्त शिक्षक पिछले लंबे समय से वरिष्ठता की जंग में उलझे हुए थे। हाईकोर्ट और ट्रिब्यूनल में कई साल तक यह मामला ऐसे ही उलझा रहा। ऐसे में शासन ने अब हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बीच की राह खोजने की कोशिश की।

इसके तहत तदर्थ शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सीनियरिटी का लाभ शासन ने नहीं दिया है। लेकिन, 1 अक्टूबर 1990 से उन्हें परमानेंट या नियमित मान लिया गया है। तदर्थ शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के मौके पर तमाम वित्तीय लाभ मिलेंगे। साथ में लंबे समय से लटके प्रमोशन भी हो सकेंगे। इस फैसले के बाद खाली पड़े हेडमास्टर के पदों को भी जल्द से जल्द भर लिया जाएगा।

शेयर करें !
posted on : July 16, 2021 10:24 am
error: Content is protected !!