धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय NSS यूनिट ने हरेला पर्व पर किया पौध रोपण                                    

टिहरी : धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में हरेला पर्व के अवसर पर महाविद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम हिम फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से शुरू हुआ, जिसका शुभारम्भ कॉलेज की प्राचार्या/सरंक्षक प्रो. प्रीति कुमारी ने किया।

स्वंय सेवियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या ने सबसे पहले सभी को हरेला पर्व की शुभकामनायें दी, और कहा कि पर्यावरण की समस्या का हल अधिक से अधिक पेड़-पौधें लगाकर किया जा सकता हैं, जिससे हमारा वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित रहेगें।

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार नैथानी ने स्वंय सेवियों को बताया कि आज पूरा विश्व पर्यावरण की समस्या से जूझ रहा हैं। हम सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने किया और स्वंयसेवियों को हरेला पर्व और पर्यावरण के महत्त्व को विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखते हुए सभी को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता हैI इन्होंने हिम फाउंडेशन देहरादून संस्थापक अजय बहुगुणा की ओर से पौध रोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

टिहरी झील के आस पास के गांव में पौध रोपण की शुरुआत कर हिम फाउंडेशन ने पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सौंदर्यीकरण का बीड़ा उठाया है। उनकी इस मुहिम में कई सामाजिक संगठन और शैक्षणिक संस्थान भी जुड़ गए हैं। इसी कड़ी में आज हिम फाउंडेशन ने धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय को फलदार पौधे भेंट किये।

इस अवसर पर डॉ. सपना कश्यप, डॉ. पारुल मिश्रा डॉ. विक्रम बर्त्वाल, डॉ. मनोज कुमार, महावीर सिंह रावत, मुनेन्द्र कुमार, अजय, शीशपाल, आदित्य, जयनेन्द्र , शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के अलावा एनएसएस के छात्र अनिल नेगी, शीतल रमोला, तनुज, निखिल, शिवम डयूड़ी, , तनवीर आलम, अनुभव शर्मा, रवीना आदि सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें।

शेयर करें !
posted on : July 15, 2021 9:13 pm
error: Content is protected !!