UTTARAKHAND : STF की बड़ी कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

  • STF की बड़ी कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

देहरादून : स्पेशल टास्क फोर्स/एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा बरामद की 166 ग्राम अवैध स्मैक(फुटकर कीमत करीब 10 लाख),बरेली के नशा तस्कर सहित 2अभियुक्त गिरफ्तार. उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज 29 जनवरी 2021 को 166 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 2 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

DGP उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों क उनकी धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त ADTF टीम द्वारा काली मन्दिर चौराहा लण्ढौरा, हरिद्वार के पास चैकिग करते हुए 02 अभियुक्तगणों (1) कादर खान पुत्र बाबू निवासी 716, बहादरपुर जट, थाना-पथरी, हरिद्वार उम्र- 24 वर्ष (2) अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी ग्राम करगेना थाना-सुभाषनगर, बरेली(U.P) उम्र 25 वर्ष को 166 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण मोटरसाईकिल में उक्त नाजायज स्मैक तस्करी कर रहे थे । ADTF टीम द्वारा स्थानीय मंगलौर पुलिस को साथ लेकर चैकिंग अभियान चलाते हुये अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगणो के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में अभियोग पंजीकृत कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या UK 08AQ1524 को सीज कर दिया है ।

पूछताछ में अभियुक्त कादर उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह स्मैक बेचने का काम करता है। अभियुक्त अनवर उपरोक्त ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाता हैं। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था ।

शेयर करें !
posted on : January 29, 2021 2:46 pm
error: Content is protected !!