उत्तराखंड: सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल! शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

देहरादून: कोरोना के कारण बंद स्कूल खुलने शुरू हो चुके हैं। कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। अब कक्षा एक से 5वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी है। प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा मंत्री से स्कूल खोलने की मांग की है। प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन (PPSA) ने शिक्षा मंत्री से इस संबंध में वार्ता की है।

PPSA अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों ने पांचवीं तक स्कूल खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि यूपी में स्कूल खोले जा रहे हैं। पीपीएसए की मानें तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। स्कूल खोलने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की मांग भी एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से की है।

हालांकि, जिस तरह से वैज्ञानिकों ने सितंबर या अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की है। उससे एक फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल खुलने की राह मुश्किल नजर आ रही है। यह देखना होगा कि सरकार स्कूल खोलने को लेकर क्या फैसला लेती है।

शेयर करें !
posted on : August 25, 2021 11:14 am
error: Content is protected !!