उत्तराखंड: अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट, आप भी रहें सावधान

देहरादून : मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्रों में मैदान से लेकर पहाड़ तक फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है। पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे के भीतर कुमाऊं के कई इलाकों में भारी से लेकर बहुत भारी बारिश की आशंका जताते हुए नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इसको देखते हुए सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपदा विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन तीनों जिलों में तेज हवाओं के तेज बारिश की पूरी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। इन इलाकों में ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।

शेयर करें !
posted on : February 4, 2022 11:05 am
error: Content is protected !!