उत्तराखंड : बयान पर सियासी घमासान, हरदा बोले-ये ठीक नहीं… VIDEO

देहरादून : पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान को भाजपा ने मुद्दा बना दिया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने बयान दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक केवल राज्य सरकार की नहीं, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों सामूहिक चूक है। उन्होंने कहा कि इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

पूर्व सीएम के इस बयान को लेकर खबरें चलाई गई प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरीश रावत ने हल्के में लिया और उसका मजाक उड़ाया है इसके बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए राज्यपाल से मुलाकात की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर आरोप लगाया प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कोई संयोग नहीं था न।

बल्कि, कांग्रेस की साजिश थी और इस साजिश की पुष्टि हरीश रावत के बयान से हो जाती है। बवाल मचने के बाद हरीश रावत ने फिर से एक बयान जारी किया और अपने पहले बयान के बारे में विस्तार से बताया।

हरदा ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक बहुत गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि हम पहले दो प्रधान मंत्रियों को खो चुके हैं। ऐसे में इस तरह की सुरक्षा चूक को हलके में नहीं लिया जा सकता। ऐसे मामलों को सहानुभूति का जरिया और राजनितिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री का काफिला अगर एयरपोर्ट से आधा घंटे बाद शुरु होता तो, कोई आफत नहीं आ जाती। कोई बम नहीं फूट जाते। उनके बयान को राजनीतिक रूप देकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है, जो यह साबित करता है कि यह सब राजनीति के लिए किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : January 7, 2022 7:21 pm
error: Content is protected !!