उत्तराखंड : पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पोस्ट ऑफिस में हुई थी 32 लाख की चोरी

देहरादून : उतराखंड पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में लाखों की डकैती का खुलासा किया है। साथ ही कई अन्य डकैत का भी पुलिस ने पिछले 6 माह के भीतर हुई घटनाओं का भी खुलासा किया है

10-11 जुलाई रात्रि में पोस्ट ऑफिस गैरसैंण जनपद चमोली का अज्ञात अभियुक्तों द्वारा दरवाजा तोड़कर पोस्ट ऑफिस से 32 लाख 19 हजार 6 सौ रूपये चोरी होने की सूचना पर थाना गैरसैंण जनपद चमोली में मु०अ०सं० 20/2021 अन्तर्गत धारा 457/380/427 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ।

पर्वतीय क्षेत्र के दृष्टिकोण से यह एक काफी संवेदनशील और संगीन अपराध अज्ञात अभियुक्तों द्वारा घटित किया गया था। जिसमें पहली बार इतनी बड़ी धनराशि की चोरी की गयी थी। इस प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के अनावरण के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा जनपद चमोली और एसटीएफ की एक संयुक्त टीम गठित की गयी।

जिसमें दिनांक 30 जुलाई को मैनुअल पुलिसिंग के साथ सर्विलांस की मदद से इस घटना का अनावरण करते हुए इसमें शामिल 02 अभियुक्तों को काशीपुर से तथा 01 अभियुक्त को सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा उक्त चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

जिनके नामों का विवरण :

  • कैलाश नेगी पुत्र नरेन्द्र सिंह नेगी निवासी चण्डीखेत, रानीखेत, अल्मोड़ा उम्र 21 वर्ष 2 नरेन्द्र सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 46 वर्ष 3 राजेन्द्र गिरी पुत्र कैलाश गिरी निवासी ग्राम एवं थाना चौखुटिया अल्मोड़ा, उम्र 21 वर्ष
  • अभियुक्त का आपराधिक इतिहास: अभियुक्त कैलाश नेगी के बारे में जानकारी मिली कि यह थाना लक्ष्मीनगर, दिल्ली एवं थाना चौखुटिया अल्मोड़ा से पूर्व में बाईक चोरी में जेल जा चुका है।

अभियुक्तों से बरामद धनराशि और चोरी कीधनराशि से खरीदा गया माल का विवरणः

1-20 लाख रूपये नगद.

2-01 लाख 40 हजार रूपये की केटीएम बाइक.

3-1 एप्पल आईफोन कीमती लगभग 70 हजार रुपये.

4-26 हजार रूपये के दो मोबाइल फोन (रियलमी एवं ओप्पो ब्राण्ड ) 5-01 लैपटॉप कीमती लगभग 50 हजार रुपये।

6-2 लाख 50 हजार रूपये अभियुक्तों द्वारा खाने-पीने में खर्च कर दिया जाना बताया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा इसमें शामिल पुलिस टीम को 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।

विगत 6 माह में घटित संगीन अपराधों में पुलिस  कार्यवाही

  • डकैती के शतप्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 92 प्रतिशत.
  • संम्पत्ति बरामद की गई। लूट के 95 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 81 प्रतिशत।
  • सम्पत्ति बरामद की गई । गृहभेदन के 76 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके चोरी गई 61 प्रतिशतसम्पत्ति बरामद की गई।
  • प्रदेश में कुल लूटी / चोरी सम्पत्ति की बरामदगी का प्रतिशत वर्तमान में 70% है, जबकि एनसीआरबी के अनुसार पूर्व वर्ष में सम्पत्ति की बरामदगी का राष्ट्रीय औसत केवल 30.8% है।
  • हत्या के 91 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।

माह जुलाई 2021 में एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 506 लम्बित विवेचनाओं में से 169 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। इस अभियान को माह अगस्त में एक माह के लिए और बढ़ाया गया है।

वांछित, ईनामी अपराधियों व वारण्टी की गिरफ्तारी एवं एचएस तथा सक्रिय अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु माह अगस्त 2021 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इससे पूर्व माह दिसम्बर 2020 भी अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 416 वांछित 62 ईनामी अपराधी एवं 182 वारण्टियों की गिरफ्तारी की गई तथा 487 एचएस/ सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।

वर्ष में  8 जुलाई को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मोरा तोरा ज्वैलर्स शकर आश्रम में घटित लगभग 02 करोड़ की ज्वैलरी लूट में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके के सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई।

25 अप्रैल 2021 को नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार, मोबाइल, पर्स आदि सामान लूट ली थी, जिसमें जनपद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कार आदि सामान बरामद किया गया।

29 जून 2021 को अभियुक्तों द्वारा देहरादून से कार बुक करके रामनगर में टैक्सी चालक की हत्या कर कार मोबाइल लूट ली गई थी, जिसमे रामनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करके 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके प्रकरण का खुलासा किया गया ।

कोतवाली देहरादून क्षेत्र में एक पांच वर्षीय की लड़की का अपहरण करके हत्या की गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके 24 घन्टे में अनावरण करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

शेयर करें !
posted on : July 31, 2021 1:25 pm
error: Content is protected !!