उत्तराखंड : अब सस्ती हुई MBBS की पढ़ाई, आदेश जारी

देहरादून : राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई अब पहले से और अधिक सस्ती हो गई है। सरकार ने पिछले दिनों फीस को कम कर 1 लाख 45,000 सालाना कर दिया था, जिसका आदेश जारी कर दिया गया है। इससे उन गरीब परिवारों के बच्चों को लाभ मिलेगा जो, महंगी फीस के चलते अपने बच्चों से MBBS की पढ़ाई नहीं करा पाते थे

राजकीय मेडिकल कालेजों में इसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमबीबीएस कोर्स की कम की गई फीस लागू होगी। इस संबंध में शासन ने शासनादेश जारी किया है। सरकार ने नॉन बांडेड एमबीबीएस कोर्स की फीस चार लाख से घटाकर 1.45 लाख प्रति वर्ष निर्धारित की है।

उत्तराखंड में सबसे कम फीस

सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने इसी सत्र से सरकार के फैसले के अनुसार MBBS कोर्स की निर्धारित फीस लेने का शासनोदश जारी किया है। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून, हल्द्वानी, श्रीनगर में MBBS कोर्स के लिए सालाना चार लाख फीस ली जाती थी। अब 1.45 लाख रुपये सालाना ली जाएगी। सरकार के दावे के अनुसार उत्तराखंड में देशभर में मेडिकल पढ़ाई के सबसे कम फीस ली जा रही है।

इनको फायदा

इससे आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवार के उन होनहार बच्चों को मौका मिलेगा जो, डॉक्टर बनने का सपना संजोए रहते थे। लेकिन, बहुत महंगी फीस होने के कारण उनका यह सपना अधूरा रह जाता था।

शेयर करें !
posted on : December 12, 2021 2:24 pm
error: Content is protected !!