उत्तराखंड : अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

देहरादून : मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। मौसम विभाग ने पांच दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था। अलर्ट सटीक भी साबित हुआ। जहां मैदानी जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, पहाड़ी जिलों में अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला अब भी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। अलर्ट के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, में अगले चौबीस घंटे में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जहां देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की पूरी संभावना है।

देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। भारी बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही सरकार, शासन और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकारी नौकरी : SSC MTS की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, 12,523 नौकरियों का मौका

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते के देहरादून , उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में अगले कहीं कहीं भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार में भी कही कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

हिमालयी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर की पूरी भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन , हिमस्खलन की भी पूरी संभावना है ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

उत्तराखंड : इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, अगले 5 दिन होगी भारी बारिश और बर्फबारी

दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज के चलते पवतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सतपुली में 12.5 मिमी, कोटद्वार में 4.5 मिमी, थैलीसैंण में 4.5 मिमी, लैंसडोन में 3.5 मिमी, देहरादून के रायवाला में 3.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

शेयर करें !
posted on : January 25, 2023 12:16 pm
error: Content is protected !!