उत्तराखंड: अगले तीन दिन प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों के लिए चेतावनी

देहरादून : राज्य मौसम विभाग ने आज रविवार को देहरादून समेत तीन जिलों में आज तेज बारिश की आशंका जताई है। सोमवार से तीन दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक रविवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बारिश की संभावना है। देहरादून समेत कई अन्य जगहों पर बारिश जारी है।

सोमवार से बुधवार तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में करीब 13 घंटे तक बंद रहा।

दोपहर एक बजे के करीब मलबा हटाने के बाद हाईवे सुचारू हो पाया। शुक्रवार रात 12 बजे हाईवे बंद हो गया था। बदरीनाथ हाईवे पर झटकुला के समीप भूस्खलन से बीते दिनों एक होटल खतरे की जद में आ गया था। शनिवार को थाना जोशीमठ और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

शेयर करें !
posted on : August 1, 2021 11:48 am
error: Content is protected !!