उत्तराखंड: सरकार ने मानी बेरोजगारों की मांग उम्र में एक साल की छूट, इनको मिलेंगे 10-10 हजार

देहरादून: सरकार ने बड़ी घोषणा की है। कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मियों को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साथ ही पटवारी और लेखपालों को भी 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। सरकार ने समुख ख के पदों पर भी भर्ती में 1 वर्ष की आयु सीमा में भर्ती में छूट दी गयी है।

उत्तराखंड राज्य में चयन संस्थाओं को सीधी भर्ती के समूह ख के पदों पर चयन के भेजे गए अधियाचन के सापेक्ष विभिन्न कारणों (वैश्विक महामारी कोविड-19) से 2019-20 और 2021 में चयन की प्रक्रिया पूरी तरह से बंद रही, जिस कारण कई अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा पूर्ण करने के कारण उक्त पदों के सापेक्ष आवेदन करने की पात्रता समाप्त हो गई।

इस संबंध में उत्तरांचल लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली, 2003 के नियम 3 में प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए चयन संस्थाओं के तहत सीधी भर्ती के समूह ख के पदों पर चयन वर्ष 2021-22 में संगत सेवा नियमावली में उल्लिखित अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

यह लाभ प्रदान करने के उपरान्त प्रकाशित होने वाली अगली विज्ञप्ति/चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत यह लाभ अनुमन्य नहीं होगा। चयन संस्थाओं के अन्तर्गत समूह ख के जिन पदों पर चयन वर्ष 2021-22 मे विज्ञप्ति जारी होचुकी है, लेकिन प्रारम्भिक परीक्षा सम्पन्न नहीं हुई है।

उन पदों के सम्बन्ध में अधिकतम आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया गया है। सम्बन्धित पदों के लिए आवेदन किये जाने का अवसर प्रदान करने के सम्बन्ध में आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि भी बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में भी कार्रवाई चल रही है।

शेयर करें !
posted on : August 27, 2021 2:25 pm
error: Content is protected !!