उत्तराखंड: इस गांव में फटा बादल, कई मकानों को नुकसान की खबर, एक की मौत

विकासनगर: विकासनगर के पष्टा से लगे जाखन गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। एक मकान भरभरा कर गिर पड़ा। हादसे समें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। कसानों के खेतों में मलबा आने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

वहीं, शीतला नदी के उफान पर आने से भी एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि तीन पावर हाउसों में बिजली उत्पादन ठप हो गया, मात्र दो पावर हाउसों छिबरौ और खोदरी में जनरेशन चल रहा है। यमुना में डिस्चार्ज बढ़ने व भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण उत्पादन रोका गया।

बारिश से देहरादून के विकासनगर में शीतला नदी उफान पर है। खुशालपुर में एक मकान का कुछ हिस्सा नदी में बह गया। इससे पहले नदी ने जस्सोवाला गांव में भी तबाही मचाई और कई मकान ध्वस्त हो गए। विकासनगर के जस्सोवाला गांव में शीतला नदी ने तबाही मचाई है।

शीतला नदी के उफान पर आने से कई मकान धराशायी हो गए। हालांकि, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। नदी में पानी का बहाव अभी कम नहीं हुआ है और भी कई मकानों को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, खुशहालपुर में भी एक मकान का कुछ हिस्सा नदी में बह गया।

शेयर करें !
posted on : August 27, 2021 2:22 pm
error: Content is protected !!