UTTARAKHAND : ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नंबर 155260 जारी, साइबर ठगों से करेगा आपकी सुरक्षा

  • ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260.

  • वित्तीया साइबर धोखाधड़ी पर त्वरित कार्यवाही हेतु साइबर हेल्पलाइन का संचालन प्रारम्भ.

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑनलाईन धोखाधडी के विरुद्ध CFCFRMS (Citizen Financial Cyber Fraud Reporting and Management System) आरम्भ किया गया। इसके अन्तर्गत वित्तीय साइबर मामलों में पीड़ित को त्वरित राहत दिलाने के उद्देश्य से ई-सुरक्षा चक्र हेल्पलाईन नम्बर 155260 का दिनांक 17 को विधिवत शुभारंभ किया गया है। उक्त हेल्पलाईन में विगत दो दिवस में (शुभारंभ से वर्तमान तक) 63 कॉल प्राप्त हुयी है जिनमे से 30 कॉल वित्तीय साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित है।

 इसी क्रम में CFCFRMS पोर्टल पर मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत शिकायतकर्ता गगन अरोड़ा निवासी देहरादून के 78251/-(अठत्तर हजार दो सौ इकावन) रुपये, 2- शिकायतकर्ता बन्दना खुल्बे निवासी दुर्गापुरी रामनगर नैनीताल के 41,000/- (इकतालिस हजार) रूपये, 3- शिकायतकर्ता श्जगदीश चन्द्र निवासी लालपुर रूद्रपुर के 1,00,000/- (एक लाख) रूपये, 4- शिकायतकर्ता श्री हरपाल सिंह निवासी ग्राम मिलौया, खटीमा उधमसिंहनगर के 41,000/- (इकतालिस हजार) रूपये, 5- शिकायतकर्ता  नासिर हुसैन निवासी किच्छा उधम सिंह नगर के 40,000/- (चालीस हजार) रूपये, 6- शिकायतकर्ता श्री अखिलेश यादव निवासी शिमला बाहदुर रोड रूद्रपुर उधम सिंह नगर के 30,000/- (तीस हजार) रूपये, 7- शिकायतकर्ता परमजीत सिंह निवासी देहरादून 10000/- (दस हजार), 8- शिकायतकर्ता इंतजार निवासी देहरादून के 3000/-(तीन हजार), 9- शिकायतकर्ता परिवेश रावत निवासी पौड़ी गढ़वाल के 2000/- (दौ हजार) रुपये (कुल 3,45,251/- (तीन लाख पैंतालिस हजार दो सौ इकावन) रुपये) की धनराशि साईबर ठगो से वापस करायी , साथ ही 4,43,304/- (चार लाख तितालिस हजार तीन सौ चार) रुपये विभिन्न बैंक एवं वॉलेट में होल्ड कराये गये है जिनकी वापसी की कार्यवाही प्रचलित है।

पीड़ित को वित्तीय साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 155260 पर देनी होगी, जिसके बाद ई-सुरक्षा चक्र कन्ट्रोल रुम द्वारा तत्काल इस सूचना को गृह मन्त्रालय के NCRP पोर्टल पर दर्ज कर दिया जायेगा। इस सूचना के अंकित होने के पश्चात गृह मन्त्रालय से पीड़ित को एक लिंक SMS के माध्यम से भेजा जायेगा। पीड़ित द्वारा इस लिंक पर क्लिक कर अपनी शिकायत 24 घण्टे के अन्दर NCRP पोर्टल पर पंजीकृत कराना आवश्यक है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, STF उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्की ड्रॉ, डिस्काउन्ट, लॉटरी आदि के प्रलोभन में न आयें। अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये। किसी भी प्रकार के वित्तीय साइबर अपराध घटित होने की दशा में इसकी सूचना तत्काल ई-सुरक्षा चक्र साइबर हेल्पलाईन नम्बर 155260 पर दर्ज कराये।

शेयर करें !
posted on : June 19, 2021 7:36 pm
error: Content is protected !!