उत्तराखंड : भोजन माता मामले में CM धामी के DIG को कड़े निर्देश, दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

देहरादून : CM पुष्कर सिंह धामी ने DIG कुमाऊं डॉ. नीलेश आनन्द भरणे को निर्देश दिये कि चम्पावत जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढ़ाग में भोजन माता प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाय।

CM ने कहा कि इस मामले में दुष्प्रचार करने वालों पर भी निगरानी रखी जाय। डीआईजी कुमाऊं को मौके पर जाकर पूरे मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। चंपावत के स्कूल में अनुसूचित जाति के भोजन माता को तैनात किया गया। इस पर विवाद होने के बाद उनको पद से हटा दिया गया।

दरअसल, अनुसूचित जाति की महिला को भोजन माता के रूप में तैनाती के बाद कई बच्चों ने खाना खाने से भी इंकार कर दिया था, जिसके बाद बवाल मच गया। भारत में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह कहते हुए उनको पद से हटा दिया कि उनकी नियुक्ति नियम विरुद्ध हुई थी।

शेयर करें !
posted on : December 24, 2021 12:01 pm
error: Content is protected !!