उत्तराखंड ब्रेकिंग: कैबिनेट बैठक शुरू, इन फैसलों पर मुहर की उम्मीद

देहरादून : त्रिवेंद्र कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि राज्य में नए उच्च शिक्षण संस्थान खोलने से लेकर स्कूलों के खोलने पर तक निर्णय लिया जा सकता है, जो कोरोना महामारी के बाद से अब तक बंद हैं। इस संबंध में सरकार ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। अब यह रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। संभव है कि इस पर फैसला भी हो जाए।

कैबिनेट बैठक में वित्त विभाग की अनुपूरक मांगों पर प्रस्ताव ला सकती है। जजनवरी माह में होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को अनुपूरक बजट पेश करना है। कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : December 9, 2020 5:57 am
error: Content is protected !!