दिव्यांग खिलाड़ियों की दिव्य प्रतिभा का सम्मान, सुरेंद्र रावत ने दी बधाई

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय फलक पर राज्य व जनपद का का नाम रोशन करने वाले जनपद के होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों को जिलाधिकारी श्मयूर दीक्षित ने चेक व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

दिव्यांग सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुरेंद्र रावत ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उनको सही राह दिखाने की जरूरत है। जिले के होनहार दिव्यांग खिलाड़ियों ने जिले के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग चेम्पियनशिप में रजत पदक जितने वाले नीरज सिंह चौहान को 2 लाख 75 हजार रुपये का चेक व ट्राफी प्रदान की वहीं स्नेहा को स्वर्ण एकल पदक के लिए 1 लाख रुपये व ट्रॉफी तथा दीपक रावत को रजत टीम व कांस्य एकल पदक के लिए 43 हजार 750 रुपये का चेक व ट्राफी प्रदान की गई।

गौरतलब है कि नीरज सिंह चौहान निवासी खनेड़ा, ने वर्ष 2018 में दिल्ली में आयोजित 21वीं उषा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर द ब्लाइंड मैन 5 हजार मीटर की दौड़ में रजत,व वर्ष 2019 में पंचकूला चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में 1500 मीटर में रजत तथा 5 हजार मीटर में सिल्वर पदक जीता था।

वहीं स्नेहा निवासी कंडियालगांव ने 2018 में दिल्ली में आयोजित 21वीं उषा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप गर्ल में 1500 व 800 मीटर में स्वर्ण एकल पदक जीता था।

दीपक रावत निवासी किमदार ने वर्ष 2018 में दिल्ली में आयोजित 21वी उषा नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप बॉय 2 रिले दौड़ में रजत पदक तथा 15 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी/उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, उप क्रीड़ाधिकारी निधि,अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

 

शेयर करें !
posted on : December 8, 2020 5:43 pm
error: Content is protected !!