उत्तराखंड : STF और ADTF की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार : ADTF टीम द्वारा थाना पथरी हरिद्वार क्षेत्र मे कासमपुर गांव के पास ईदगाह तिराहे पर चैकिग करते हुए अभियुक्त शमीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष को 155 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध थाना पथरी हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह मुनाफे के लिए यह स्मैक बेचने का काम करता है। और धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था। प्रभारी, STF, उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या STF उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें।
संपर्क: 0135-2656202

उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु STF द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 01-01-2022 को 155 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। DGP अशोक कुमार राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स (ADTF) का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धड़पकड़़/गिरफ्तारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
शमीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र 38 वर्ष

बरामदगी का विवरण
1- 155 ग्राम हीरोइन/स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 10 लाख)

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज
2- हे.का. (प्रो) बाबू खॉ
3- हे.का. प्रताप दत्त शर्मा
4-कां. अनूप नेगी

शेयर करें !
posted on : January 1, 2022 9:54 pm
error: Content is protected !!